Saturday, September 20, 2025

मेरे बच्चों तुम मेरी आँख हो

मेरे बच्चों तुम मेरी आँख हो

राजीव रंजन

मेरे बच्चों तुम मेरी आँख हो

तुम्हारी नज़रों से मैं ये दुनियाँ देखूँगा

फिर तुम्हारे बच्चों की नज़रें होंगी

और फिर उनके बच्चों की

मेरी नज़र न होगी पर पीढ़ी दर पीढ़ी

कोई तो आँख होगी देखती इन नज़ारों को

बाग़ होंगे, फूल होंगे, काँटे भी होंगे

प्रकृति यूँ ही चलती रहेगी

सदियों उन आँखो से मैं भी देखा करूँगा

जो रहेंगी इन वादियों को देखती

एक जुड़ाव बनाती मुझ तक

मैं रहूँ ना रहूँ ये आँखें रहेंगी

आँखों का यह सिलसिला चलता रहेगा

आँख बदलते रहेंगे, नज़ारे यूँ हीं रहेंगे

हम यहीं कहीं किसी ना किसी के आँखों में बस

अनंत तक दुनियाँ देखा करेंगे

Wednesday, September 10, 2025

Miss you Babua

Miss You Babua

A bond so strong, a heart so true,

My dear Babua, I miss you.

In your absence, I feel lost and blue,

A grief so deep, it's hard to get through.

We shared our laughter, tears, and dreams,

Memories of you, my heart beams.

Your smile, your voice, your gentle ways,

Now echoes of a bygone days

I couldn't be there to say goodbye,

Regret and sorrow, I can't deny.

The pain of losing you is so hard to bear,

A weight that's crushing, a heart that's bare.

Babua, my dear, I'll hold on tight,

To the memories of our love and delight.

Though you're gone, your love remains,

A bittersweet reminder of joy and pain.

Rest now, dear Babua, may peace be yours,

In my heart, your memory will endure.

I'll carry you with me, every step of the way,

And hope that someday, I'll see you again, come what may.

Bhaiya

नव वर्ष

नव वर्ष

राजीव “रंजन”

नव वर्ष नव हर्ष

नई सुबह नव उत्कर्ष

नवल कंठ नव विचार

नई सोच का हो संचार

नये आचार नया व्यवहार

नई चाह नये राह

नये सपनो का नव निर्माण

नव पंख हो प्रस्फुटित

नये उड़ान हों पंखुरित

देश हो नित्य विकसित

मन न संकीर्ण हो

और न विदीर्ण हो

उदार हो यह हृदय

सर्वदा, रहे सदय

पर दुःख में द्रवित हो

नाहक न भ्रमित हो

इन्सान सब एक हैं

सहृदय और नेक हैं

रंग रुप भिन्न हैं

पर हम अभिन्न हैं

सोच का बस फर्क है

पर बनाता नर्क है

सोच जो बदल ले हम

रहेगा कोई न भ्रम

पर सोच है कौन सही

यही तो प्रश्न है रही

प्रकृति के अनुरुप जो

मानवता के स्वरुप जो

प्यार का जो सबक दे

सौहार्द की बातें करे

उत्थान समाज का करे

प्रगति की जो राह चुने

विज्ञान जो समझ सके

लोगों को शिक्षित करें

स्वास्थ पर जो ध्यान दें

भूख से जो लड़ सके

ग़रीबी दूर कर सके

हर धर्म का यह मूल है

पर थोपता निर्मूल है

बैर में कब क्या मिला

मेल में सबका भला

स्वार्थ देता तोड़ है

परमार्थ देता जोड़ है

फैसला हम सब के हाथ

रहना तो है साथ साथ‍

सुख चैन शान्ति बनी रहे

संकल्प दृढ़ बनी रहे

नया वर्ष हो शु:भ सदा

यही कामना है सर्वदा

स्नेह से हैं भेज रहे

शुभकामनाएं सहेज रहे

🙏🙏💐🙏🙏

Tuesday, September 9, 2025

अमीर गरीब

गरीब अमीर

राजीव रंजन

गरीब और अमीर का ऐतिहास झगड़ा चलता रहा है और चलता ही रहेगा।

इंसान में जब तक हैवानियत भरी है, तब तक नहीं रुका हैं नहीं रुकेगा ।।

हर युग में अलग अलग तरीकों से दिखता रहा है और दिखता ही रहेगा ।

हैवान और इंसान दोनों हमारे अंदर हैं , हम किसे उभरते है वो ही बढ़ेगा ।।

इंसान बनना है नहीं आसान, कांटो से भरी है राहें, बस इरादों की है बात।

हैवानियत शक्ति, वैभव, चमक दमक, और नियंत्रण की तिलस्मी है बिसात।।

आसान है, इंसान का इंसानियत के कठिन राह से लोभ, लालच में भटक जाना ।

भौतिक सुखों को भोग अपने लिए गरीबों के हक़ों को मार साम्राज्य तैयार कर पाना।।

पर बिरले ही औरों के दुखों से द्रवित हो,सब त्याग, जन सेवा में होते हैं समर्पित।

कठिन मार्ग चुन, सर्वस्व न्योछावर कर इंसानियत के लिए होते हैं व्यथित।।

प्रकृति और इंसानियत के नियम ही शाश्वत सत्य हैं ब्रह्मांड को सम्भाले।

हम कुछ भी कर लें, होना इन नियमों के अनुरूप ही है और इनके ही सहारे ।।

Saturday, August 30, 2025

Ram Rajya - An Ideal Governance

Ram Rajya - an ideal governance

(Rajiv 'Ranjan')


Ram's  return  was  a   celebration   so  grand

Diwali  so  bright   that  eyes  couldn't   stand

Bharat's woes and grief peaked in his absence 

Ayodhya's seemed to end , in Ram's presence


Bharat Laxman and the retinue were so busy

Planning events and  celebrations like  crazy

Happiness hath  returned,  so should it show

Ayodhya should shine, and in  it's  glory, glow


Koshala still  waited for its tryst  with destiny

Prosperity  was  yet  to reach  poor  so  many

Palaces  had  withered and some in disrepair

Roads, parks and institutions were in despair


Fourteen  years  was  long  to  suffer in grief

The poor got poorer and there was  no relief

People in postion were busy with the palace

Hardly had  much  time to care for populace


The grief of Bharat  and palace  was  intense

Tried his best to administer yet he was tense

He was shielded from bad news intentionally

His ministers in unison,  thought  emotionally


Poverty hunger famine dangers don't wait long

Take their toll on people in  measures  strong

Ignore them  long at people and nation's peril

Unfortunate was the fate of Koshala in grief's drill. 


At long last their king hath retured from exile

Hoped their sufferings too will end in a while

Alas! celebrations and gaity were  prolonged

The hope seemed to dim  but not too long


Ram  saw  Hanuman sitting pensive  and sad

Asked  him  the reason  for his  mood so bad

Hanuman  begged forgiveness and then said

"The  condition of Koshala is bad I am afraid"


The  treasury  is  empty  with  huge tax dues

The  satraps  have   faulted,  arrear  accrues

Our  soldier's  conditions  are  not too happy

Their  dues  are  pending  and livings  sloppy


Farmers  suffer  flood  and  famine   regularly

Yet the tax  is collected, relief doled  barely

Malla has  designs on our  borders so devious

Vatsa create  problems  that  are so  obvious


Trade has suffered for, Saryu needs desilting

Benefits of Uttarapath trade has been wilting

Petty crimes and corruption are so prevalent

Communities are at logger heads and violent  


Ram  was  aghast,  decided to  verify himself

With  Hanuman,  incognito wandered  to help

Travelled  far  and wide to access  situations

Returned worried withdefinite plan for action


Cancelled celebration, palace  constructions

Bharat, and Laxman were under instructions

All heads and hearts be in service of  people

Utilise all resources for the benefit of  feeble


Strong nation, happy people was conception

Administrative systems geared to perfection

Education, health, community were  priorities

Agriculture trade business jobs for societies


Skills of people upgraded for self  sufficiency

To be responsible for their lives with proficiency

Infrastructural  development   happened  fast

Roads, bridges,  canals,  wells,  made  to  last


The defence of the nation was strengthened

Soldiers paid, trained and  morale  enlivened

Mutual relations with  neighbours  improved 

Borders secured,  strength of nation  proved 


Physical to  social  emotional   growth  it   led

Integration of society in strong bonds spread

Spiritual  developments  were  not too behind

People constructed their own temples to bind


Ram Rajya first had  physical  improvements

Leading to mental growth and developments

Emotional  integration  of people   awakened

Finally the dawn of wisdom on all  happened


Glory of Ram Rajya is in  nation's conscience

Concept of good governance does make sense

Free  India's  dreams  are  in  our constitution

Let us live it and create a  prosperous  nation  



Monday, August 25, 2025

The Story of Life

The Story of life

Rajiv “Ranjan”

Reference to death was a ruse

To tell the story of life that ensues

It is journey so beautiful all along

Has a flavour of heaven so strong

Thoughts though define much of it

Yet have power to destroy life bit by bit

Keep your thoughts in constant repair

In tune with natural and humanistic flair

Ideas that keep changing like weather

Never last long and soon wither

But the ones based on right principles

Are like a climate of a place unchangeable

Swept off the feet by a gush of air

Can it weather storms flushed with dare

सब धरे के धरे रह गए

सब धरे के धरे रह गए 

राजीव “रंजन”


वो आंधी  की तरह आया, 

तूफ़ान की तरह निकल गया 

हम खिड़की खोले 

बयार का इंतज़ार करते रह गए 


ज़िन्दगी ना जाने कब 

बालू की तरह उंगलियों के बीच 

धीरे धीरे फिसल गई 

पाँवों में गुदगुदी का इंतज़ार करते रह गए 


बड़ी मशक्कत की 

तब कहीं काम मिला 

पेशे और घर के जद्दो जहद में 

जीवन के आनंद का इंतज़ार करते रह गए 


बच्चे पैदा हुए 

पले, पढ़े, बड़े हुए 

अपनी अपनी मंजिल चल दिए 

अब हम उनका घर पर राह तकते रह गए 


उम्र के इस पड़ाव पर 

पहली बार सेहत, समय और साधनों का

आनंद उठाने का मौक़ा है 

क्यों भरे रहें यादों और चिंताओं से 

क्यूं डरें अनहोनी से 

जो होगा, जब होगा, देखा जाएगा 

जी लेने दो हमे अपने लिए 

वरना सब कहेंगे 

देखो वो चला गया, सब धरे के धरे रह गए 

Friday, August 8, 2025

हे सखे !! एक आग्रह!!!

हे सखे!! एक आग्रह!!!

हे सखे! मेरे प्रणय प्रतीक!!

मेरे जीवन के प्रज्वलित दीप

तुम चलो , जब मैं रुकूँ

हो सबल,

मेरे संगीत के सुरों को

बिखरे पड़े हैं जो

नए सुरों में पिरो दो

नई रागिनी

नए धुन बना दो

तुम तो स्वयं हो वीणा की तान

अपने कला की प्रखर पहचान

मेरा हृदय आस्वस्त हो

कि जब मैं दूर नए लक्ष्य

की खोज में निकलूं

तो तुम हो निर्भीक खड़ी

स्वयंसिद्धा समान

जीवन के नवल पथ पर

नवल रस भर

नवल लक्ष्य धर

अग्रसर......

सहृदय.. सक्षम... प्रबल.... अविरल.....

राजीव 'रंजन'

नोएडा

ज़िन्दगी का क़िस्सा The Story of Life

ज़िंदगी का किस्सा

राजीव "रंजन"

मौत के नाम का तो सिर्फ बहाना था

दरअसल ज़िंदगी का ही किस्सा सुनाना था

मुख्तसर सी है ये और हसीन इतनी

कि हर पल जन्नत के सुकून सा फसाना था

बस काबिज में हों ख्याल अपने

वर्ना यही तो ज़िंदगी तबाह करने का तराना था

कुदरत और इन्सानियत पर जो खरा उतरे

ऐसी समय तरीन सोच से खुद को सजाना था

मौसम की तरह बदलते हैं जो जज्बात

गरज़ते हैं बरसते है, फिर उन्हें बदल जाना था

बदलते नहीं आबो हवा जगहों के यूं ही

मजबूत ख्यालों को नहीं हर बार डगमगाना था

उखड़ गए जो पांव तेज हवाओं में

तूफानों से होगा कैसे मुकाबला गर यूं ही उखड़ जाना था

The Story of life

Reference to death was a ruse

To tell the story of life that ensues

It is journey so beautiful all along

Has a flavour of heaven so strong

Thoughts though define much of it

Yet have power to destroy life bit by bit

Keep your thoughts in constant repair

In tune with natural and humanistic flair

Ideas that keep changing like weather

Never last long and soon wither

But the ones based on right principles

Are like a climate of a place unchangeable

Swept off feet in a gush of air

Can it weather storms flushed with dare

Sunday, August 3, 2025

Manisha, The Artist

Manisha, the Artist

Unique as you are, creating things unique

That have never been created, never shall be

God and artist are creators much the same

One creates nature and the other emotions may be

The difference between scientists and artists is:

That a scientist discovers what has always existed

Some one some day, would surely find that truth

If only one observed, experimented and persisted

Science is a systematic enquiry into the truth

Whereas art is a lived experience of all our senses

An artist creates from deep emotional experiences

Both seek the same truth through different lenses

God creates all that this beautiful universe adorns

Scientists uncover the mysteries of those creations

Artist’s creations decorate our ephemeral sojourns

Manisha the artist, delves deep for inspirations

Sunday, July 27, 2025

ईश्वर से डर क्यूं?

ईश्वर से डर क्यूं

जो है शक्ति का द्योतक, उससे डर क्यूं
जो है सर्वज्ञ, स्थितप्रज्ञ, उससे भय क्यूं
व्याप्त सबके अन्दर, खोज अन्यत्र क्यूं
भाव का है भूखा, फिर यह आडम्बर क्यूं

कब वो किसी से कुछ कहता और मांगता है
कहां किसी से त्याग और बलिदान चाहता है
हरेक की मांग पर, तथास्तू सदैव कहता है
अन्त:आवाज बन, कर्म की गठरी खोलता है

प्रत्यक्ष तो आता नहीं, हरेक में सदैव बसता है
माध्यम बन, विभिन्न गुणों से सबको रचता है
कर प्रयोग उनका, देवत्व को प्राप्त हो सकता है
क्यों भटकना इधर उधर जब वो हममें व्याप्त है

ईश्वर का डर दिखा, करते हैं अपना उल्लू सीधा
स्वर्ग और नरक का भय बिठा, पैदा करते हैं दुविधा
अनपढ़ भी पोथी पढ़, श्लोक बांच, करते गुमराह हैं
भविष्य का डर बता, स्वार्थ सिद्धि का चुनते राह हैं

धर्म का, धर्म के ठेकेदारों ने किया बहुत दुरुपयोग है
अपनी शक्ति, धन, स्वार्थ हेतु किया नित्य उपयोग है
लोगों के मन में अदृश्य डर, अंधविश्वास से उभारा है
कर्म काण्ड के मायाजाल में नित्य ही उलझाया है

है वो सर्व शक्तिमान, सर्व व्याप्त, सर्वज्ञ, दानवीर
प्रकृति के नियमों को रच, करता प्रेरित, बनो कर्मवीर
है वो निराकार, स्वयं तो आता नहीं, बस कृपा आती है
शरीर, बुद्धि, भावना विवेक को माध्यम बनाती है

विडम्बना कि, शक्ति दाता ही भय का कारण है बना
हमारी सोच, विचार क्रियाशीलता को परस्पर है हना
समाज में विषमता, वैमनस्य, फूट उसके नाम फैलाया
गरीब, अशिक्षित, बेरोजगारो को बहकाया, भरमाया

धर्म के खेल का माया जाल काटना है नहीं आसान
शिक्षा, विज्ञान, इन्सानियत, प्रगति ही है समाधान
पर जब शिक्षित भी अंधविश्वास नहीं हैं छोड़ पाते
देश व समाज के समक्ष, बड़ा प्रश्न चिन्ह हैं छोड़ जाते

ईश्वर द्योतक है प्रेम का, साहस का, भक्ति का, बल का
कहां स्थान इन सब में है भय का, चिन्ता का, डर का
पवित्र यह अनुभूति, जो, आत्मा को कर प्रकाशित
मार्ग को प्रशस्त करती, चेतना को करती प्रज्वलित

राजीव सिंह
नोएडा
१५ अक्टूबर २०१९

अदरक कूटने की आवाज

अदरक कूटने की आवाज

राजीव 'रंजन' 

उनींदा सी मेरे कानों को अदरक कूटने की आवाज मंदिर के घंटी सी लगती है

हवाओं को चीरती एक मीठी सी प्यास, सुबह की चाय को तलब करती है

मैं चुपचाप लेटी आधी सोई आधी जागी, दबे कदमों का करती इंतजार हूं

बगल में कप रखने की हल्की आवाज के लिए दिल थाम रहती बेकरार हूं

एक हल्की सी आवाज़ "मनीषा चाय", कानों को लगती कितनी प्यारी 

मैं करवट बदल, पहली घूंट की, मन ही मन, करती हूं आलस भरी तैयारी 

सुबह के गर्म चाय से मुझे मिलता है वो सुकून जो मेरी समझ से बाहर है

अद्भुत वो पहली घूंट पूरे दिन के लिए जो भरती भरपूर शक्ति मेरे अंदर है

कुहनी पर उचक, अधखुली आंख से, सिकुड़े होंठों से, लगाती सुडुक प्यारी 

अमृत रस जैसे उतरता गले से, तरोताजगी भरता अंदर तक धीरे-धीरे हमारी

औंधी लेट, घूंट दर घूंट, चाय के साथ विचारों में गुम, मैं सोती उठती रहती हूं

दिन भर के उहापोह के बवंडर में 

बेझिझक मैं इस परम आनंद के लिए कुछ भी कर सकती हूं न्योछावर 

तहे दिल से शुक्रिया उस व्यक्ति का जो देता है यह परम सुख, है वो मेरा वर

 (पत्नी के आग्रह पर लिखी है यह कविता। उनकी भावनाएं, मेरे शब्द)

नोएडा

20 मार्च 2025

Sunday, June 15, 2025

एक नारी की अनूठी कहानी

एक नारी की अनूठी कहानी 

राजीव 'रंजन' 

एक कहानी अनूठी सी आज सुनाता हूं

नारी के जीवन की विडंबना बताता हूं

धूम धाम से बारात आई गांव में उसकी

१४ वर्ष की थी, शादी हो रही थी जिसकी

गाजा बाजा, नाच नचनियों का था बंदोबस्त 

खाना पीना इतना अच्छा कि सब थे मस्त

समय आया बिदाई का, मिलनी पर थे सब बैठे

लड़के वाले तो पहले से ही रहते हैं कुछ ऐंठे

बे सिर पैर के मजाक पर, अहंकार टकराया

न जाने कब इज्जत का मामला गहराया

बिदाई के धोती की टोकरी को मार लात

उठ चली बारात, बिना खाए मिलनी की भात 

दुल्हन की डोली पहले ही विदा हो चुकी थी

गांव से बाहर सनिचरा बाबा के पास रुकी थी

रोती कलपती, गई वो बच्ची अपनो को छोड़

२५ वर्षों तक, न लौट पाई मैके, भाग्य को मोड़

मां बाप, नातेदार, रिस्तेदार सब स्वर्ग सिधारे

बेटी मिल न पाई कभी उनसे, लौट अपने द्वारे

खोखले अहंकारों की बली चढ़ गयी थी नारी

उसके आंसूओं की कीमत समाज ने नकारी

भूल अपने अस्तित्व को बनी मां, चाची, दादी

नए घर और समाज को अपना, वो सीधी सादी

दिन बीता, वर्ष बीते, बीता एक युग, पलटा भाग्य

दो भाईयों की थी अकेली बहन, जागा अनुराग 

भाई थे पढ़ें लिखे, छोड़ दकियानूसी ख्याल

आए बहन के द्वार स्नेह की अपनी बाहें पसार

बहन घंटो रोती रही, छोटे भाइयों से गले मिल

ईश्वर ने जैसे लौटाई थी यादें, खुशियां और दिल

कहां बैठाऊं, क्या खिलाऊं चल रहा था उहापोह

गांव घर के लोग न अघाते थे देख बहन भाई का मोह

साग्रह किया बहन को विदा कर ले जाने की इच्छा

सहर्ष हुई सब तैयारी, और खत्म हुई वर्षों की प्रतीक्षा

अद्वितीय हुआ मैकै में बहन का स्वागत सत्कार 

छ: माह बाद पतिदेव आए विदा कराने ससुरार

भाई ने प्रेम से पूछा कि 'दीदी क्या दें तुम्हें विदाई'

मां ने सरस हृदय से मांगा अपने पुत्र की पढ़ाई 

"भाई आप तो सक्षम बैरिस्टर हैं, मेरे पुत्र को पढ़ा दें"

"अपने पुत्र के साथ इस पर भी ज्ञान की वर्षा करा दें"

भाई ने वचन दिया और मेरे पिता इस तरह पढ़ पाए

अपने मामा के संरक्षण में उच्च शिक्षा ग्रहण कर पाऐ

उसके कारण हम तीन भाईयों को भी हुई प्राप्त शिक्षा  

और हमारे बच्चों ने भी पढ़ लिख कर पाई दीक्षा

परिवार ने जाना पढ़ाई लिखाई का जीवन में महत्व

पर इस सब के पीछे था एक नारी का व्यक्तित्व 

जीवन भर के उसके त्याग और स्नेह की कहानी

और आंसूओं से लिखे सपने और उसकी परेशानी

Sunday, June 1, 2025

A tribute to Papa on 1st June 2025

Tribute to Papa on June 1

My father-in-law Shri Vidya Prakash Singh was a remarkable person - with quiet strength and wisdom of a saint. He passed away in AIIMS on the 1st June 2003 after a brief struggle with pancreatic cancer. A tribute to him on his 22nd Punyatithi

22 years rolled by yet your memories are fresh

You stood in our lives like a strong buttress 

With a quiet strength and wisdom of a saint 

You waded through life without complaint

Unconditional acceptance was key to your life 

Be it people, situations, positions or strife

You gave your best to what came your way

Your approach always exercised positive sway

With malice to none and affection for all

To this Papa, you make, even tallest small

Your laughters and chuckles brought smiles

Memories are fresh as we walk our miles 

You left us so soon, leaving a big hole in our hearts

We miss you Papa, your memory never ever departs

In our memories and life, you stand tall like a colossus

Like a true guardian angel forever watching over us 

Today we pay a heartfelt tributes to our ideal

Drawing strength and lessons from the real

Rare are those who leave legacies profound

You were one whose strong memories abound 

Saturday, May 24, 2025

My Wish

My wish
Rajiv Ranjan

Death awaits us all
Let it come when it comes
That's not in my hands
Yet when it comes, 
I want to go with a smile 
Bidding farewell to life 
Leaving behind
My honours and possessions 
Without attachment or regret
For they matter nothing
With gratitude to 
My family and friends
Who stood by me 
In times, good and rough
As I lie there surrounded 
By my loved ones 
What I desire,
When my soul
Hangs in there 
One last time 
To bid adieu
Before that final departure 
Let my good not 
Be cremated with me
But things that you did not like
Forgive me for my sins
Forget the hurt that I caused
Let by gones be by gones
Give me a place in your heart
And cherish the memories
However fleeting they may be 
As I leave, I leave 
A few lessons that I learnt
Be kind and compassionate 
To each other my dear people
There is so much suffering
Lend your ears 
To a sad person
For there is a story there
Silently crying to be heard
Not to be judged
Empathetically listen 
To a bleeding heart
Give emotional air to breath
Poor and helpless suffer the system
Extend a helping hand 
Oft women suffer indignities 
Discrimination is rampant
Unfurl her dreams in everyway
In taking care of others
She forgot to care for herself
Take care of her
There resides a child
In all of us 
Burried under social obligations
Let out that child
And let it enjoy life unfettered
For all has to an end some day 
With age silence grows on us
All are getting silent
All move away
Yet the longings remain
Learn to leave things 
As you go along 
Can't change anything
But ourselves
Accept what can't be changed
Or Remove it, if you can
If nothing works just rise up
And all shall appear so small
That's how I wish to say
Sayonara to life when time comes
And say, 'life you were kind and good' 

सही राह

सही राह 

भारतवर्ष का संविधान ही मिटा सकता है सारे व्यवधान

सदियों बंटे रहे, विदेशियों ने पहनाया परतंत्रता का परिधान

धीरे-धीरे व्यवस्थाएं और समाज बदले, निकल रहा समाधान

सदियों की समस्याएं सुलझती नहीं, कर महज व्याख्यान


हर कोई संविधान छोड़ बना रहा न जाने कौन सा हिंदुस्तान 

लक्ष्य पर निगाह कदम धीरे-धीरे लिए मंजिल का अरमान


समस्याओं को नियम कानून से सुलझाए हमारा संविधान 

जहर भर गया जब सांसों में, कहां फिर एकता का अनुष्ठान


पृथक-पृथक आवाजों ने हिंसा का लिया सहारा देश लहुलुहान 

दुश्मन खड़ा सीमा पर करता आतंकी हमलों का इमकान


युद्ध भेरियां बज चुकीं आतंकियों को पहुंचाना होगा श्मशान 

भारत के लाल उठो, रण की अब तैयारी में दो अपना योगदान

Thursday, May 22, 2025

Utopia

Utopia

Rajiv Ranjan 

Utopia exists, but in our minds

We imagine heaven and hell 

Escape our present existence 

And in the imaginary world dwell

Competition is integral to survival

What comes must go Someday

Survival of the fittest is the law 

That is the way nature eases away

We inhabit an impermanent universe

And nature looks flawed to us all

Its logic we can't still fathom

There is surely a divinity in every fall 

The Truth we all try to eternally unravel 

Science adopts reason and logic

Religion takes a path more complex

Stories, symbols, rituals and even magic

Saturday, May 17, 2025

हनुमान अर्जुन संवाद


हनुमान अर्जुन संवाद

राजीव 'रंजन' 


लेने पूजा के फूल अर्जुन पंहुचने सुंदर उपवन में

रंग-बिरंगे  पुष्पों  को  देख, सोचा  अपने  मन  में

अपने ईश के शीश चढ़ाऊंगा मैं स्नेह भरे हृदय से

हो भाव विभोर लगे वो तोड़ने फूलों को अभय से


कड़कती आवाज आई तब किसी की कहीं पीछे से

मुड़कर देखा बैठा था इक बूढ़ा बंदर आंखें मीचे से

मूर्ख बिना आज्ञा तोड़ता है फूल बता तू किस प्रयोजन

अपने ईश की पूजा हेतु तोड़ रहा हूं ये फूल हे सज्जन


अहा!! अपने चोर देव को चोरी के ही तो फूल चढ़ाएगा

धर्म और अधर्म की परिभाषा कहां मूर्ख तू समझ पाएगा

भड़क उठी क्रोधाघ्नि अर्जुन की बोले व्यंग वो कातर

जाकर पूछो अपने पूज्य से बंदरों से बनवाया पुल क्योंकर


होता कौशल उनके धनुष में जो क्षण में पुल बन जाता

नाहक बेचारे बंदरों को इस कठिन कार्य में न जुतवाता

है इतना कौशल तेरे में तो चल बना एक पुल और दिखला

छोड़ सेना को, देखूं मेरा ही भार वहन कर सकता है क्या


हां मैं बना दूंगा और न बना, तो यहीं जलूंगा चिता पर

क्षत्रिय का यह वचन अटल है बोला अर्जुन गरज‌ कर‌

वाणों की अद्भुत वर्षा की, लगा पुल‌ अपना स्वरुप धरने

देखते देखते आंखों के समक्ष एक बड़ा पुल लगा पसरने 


हनुमान मुस्कुराए, हो खड़े लगे फैलाने बदन गगन में

अर्जुन घबराए, और किया याद प्रभु को हो मगन वे

हनुमान के पग धरते ही पुल गया चरमरा कर टूट

अर्जुन हतप्रध ताक रहे थे जैसे भाग्य गया हो रुठ


क्षत्रिय वचन रखने को पार्थ हो गए मरने को तैयार

हनुमान ने समझाया अमूल्य जीवन यूं गंवाना है बेकार

पर कुंती पुत्र कुल की मर्यादा पर वचन से रहे अटल

हनुमान ने प्रभु से समाधान का किया आग्रह उसी पल


ब्राह्मण भेष में आए कृष्ण और पूछा समस्या क्या है

बातें सुनकर बोले, क्या‌ किसी और ने यह सब देखा है

नहीं देव! हम दोनों के सिवाय नहीं था यहां कोई भी

फिर प्रमाणित कैसे करोगे जग को ऐसा कुछ हुआ भी


पुनः बनाओ पुल दूजा, मैं भी देखूं क्या है यह संभव

अर्जुन लगे बनाने पुल को झोंक अपना सारा‌ विभव

हनुमान ‌ने पुन: पैर धरा जो, डिगा न पुल तनिक भर 

देखा,अदृश्य प्रभु ने, कुर्म रुप में, थाम रखा था झुक कर


अर्जुन ने समझ लिया आज फिर प्रभु ने लाज बचा ली 

हाथ जोड़ कर हनुमान खड़े थे, बोले, मांगो वर अभी ही

आज नहीं समय आने पर अपना समुचित वर मांगूंगा

महाभारत युद्ध में देंगे जो हमारा साथ तब ही जानूंगा


कर प्रणाम प्रभु को, हनुमान ने अर्जुन को दिया वचन

पर शस्त्र नहीं थामूंगा युद्ध में रहूंगा साथ हो पूर्ण मगन

युद्ध में निरंतर ही रहे हनुमान रथ के मस्तक पर सवार

युद्ध घोष से गिराते कौरवों का मनोबल मचा हाहाकार


अस्त्रों के प्रहार से तनिक भी न डिगता था रथ नंदी घोष

विपक्षियों के रथों पर अर्जुन के बाणों का पूरा गिरा रोष

ध्वस्त हुए कई, कई दूर जा गिरे अस्त व्यस्त छटक कर

अर्जुन का रथ न डिगा तनिक भी शत्रु रहे सर पटक कर


महायुद्ध हुआ समाप्त सेनाएं थीं बिखरी सर्वत्र अस्त व्यस्त

कृष्ण ने अर्जुन से रथ से उतरने को कहा हो पूर्ण आस्वस्त

अर्जुन ने हाथ जोड़ प्रभु से पहले उतरने का किया आग्रह

सारथी ने सर्व प्रथम अर्जुन को उतारा कर समुचित दुराग्रह


उतरे जब कृष्ण नंदी धोष से, रथ लगा जलने धू धू कर

किंकर्तव्यविमूढ़ अर्जुन लगे रथ को तकने आश्चर्य कर

प्रभु ने तब समझाया हनुमान के प्रताप की ही थी महिमा

अर्जुन का सर झुका चरण में गाते उनकी मन में गरिमा

Saturday, April 5, 2025

ज़िंदगी उदास क्यूं हो!


ज़िंदगी उदास क्यूं हो!

जिंदगी उदास क्यूं हो
दिन बेआस क्यूं हो
मंजिलें और भी हैं
चाहतें और भी हैं
मन पर बस न उसका
तन है  स्वस्थ जिसका
सफ़र सिद्दत से जारी है
अनजान रस्तों की तैयारी है
अब समय है अपने लिए 
आंखों में बाकी सामने लिए
छोड़ो!! जिसे जाना था गया
जिसे आना था आया
जीवन का यह खेल है
अक्सर मिलता बेमेल है
पत्ते वो देता है
खेल हम खेलते हैं
कहां बस में है अपने
बस एक सफर है 
और चलते जाना है
कौतुहल लिए 

राजीव 'रंजन' 
05/04/25
नोएडा

Tuesday, March 4, 2025

ख्वाहिशें

ख्वाहिशें 


रुह   ने   जब  पहना   जिस्म  का   जामा

साथ   आईं   ख्वाहिशें    खरामा   खरामा


ख्वाहिशें   कहां    कभी    होती   हैं    पूरी

जिंदगी  भर तड़पा कर भी रहतीं  हैं अधूरी


हम  आधे  अधूरे   ख्वाब   लिए  फिरते  हैं 

दिल में चाहतों  की सौगात  लिए  फिरते हैं 


यूं  ही  ज़िंदगी  में  सौगात  कहां  मिलते  हैं

बगैर मेहनत  बागों में फूल  कहां  खिलते हैं 


बेलगाम बेहिसाब ख्वाहिशें गम का हैं सबब 

इन्हें  वस में रखने की  हिम्मत  दे हमें यारब


राजीव 'रंजन'

नोएडा

04 मार्च 2025

Sunday, March 2, 2025

नदी

नदी

राजीव 'रंजन'

चल पहाड़ों से दूर

निकल, नदी आई है

कल कल छल छल बहती

रस्ते के कष्टो को सहती

प्रकृति को समृद्ध बनाती

समतल रस्तों पर

वेग से उतर आई है

खेतों को कर हरा भरा

पशु पक्षियों की प्यास बुझा

बहती टेढ़े मेढ़े रस्तों पर

शहरों गांवों से होती,

मदमस्त बढ़ती आई है

समुद्र तक का है यह सफर

चिर मिलन की आस लिए

मन में यह विश्वास लिए

सदियों से चलती आई है

जीवन भी है नदी समान

अविरल चलता आया है

जन्म मृत्यु के बंधन काट

महामोक्ष को होने प्राप्त

उत्कट अभिलाषा लिए निस्सीम

अनंत से अनंत तक चलने आया है