हम भारत के लोग
हम भारत के लोग, सत्यनिष्ठा से संविधान अपनाते हैं
भारत को सम्पूर्ण प्रभुत्व-सम्पन्न गणराज्य बनाते हैं
हम समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक कहलाएंगे
सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय दिलाएंगे
स्वतंत्रता होगी विचार, अभिव्यक्ति, धर्म और उपासना की
सभी भारतवासियों में होगी समता- प्रतिष्ठा और अवसर की
व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता रखेंगे
सुनिश्चित करने वाली बंधुता के लिए दृढ़संकल्पित रहेंगे
संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मसमर्पित करते हैं
हम भारतवासी अपने संविधान को आदर और गौरव प्रदान करते हैं
No comments:
Post a Comment