ज़िंदगी का किस्सा
राजीव "रंजन"
मौत के नाम का तो सिर्फ बहाना था
दरअसल ज़िंदगी का ही किस्सा सुनाना था
मुख्तसर सी है ये और हसीन इतनी
कि हर पल जन्नत के सुकून सा फसाना था
बस काबिज में हों ख्याल अपने
वर्ना यही तो ज़िंदगी तबाह करने का तराना था
कुदरत और इन्सानियत पर जो खरा उतरे
ऐसी समय तरीन सोच से खुद को सजाना था
मौसम की तरह बदलते हैं जो जज्बात
गरज़ते हैं बरसते है, फिर उन्हें बदल जाना था
बदलते नहीं आबो हवा जगहों के यूं ही
मजबूत ख्यालों को नहीं हर बार डगमगाना था
उखड़ गए जो पांव तेज हवाओं में
तूफानों से होगा कैसे मुकाबला गर यूं ही उखड़ जाना था
The Story of life
Reference to death was a ruse
To tell the story of life that ensues
It is journey so beautiful all along
Has a flavour of heaven so strong
Thoughts though define much of it
Yet have power to destroy life bit by bit
Keep your thoughts in constant repair
In tune with natural and humanistic flair
Ideas that keep changing like weather
Never last long and soon wither
But the ones based on right principles
Are like a climate of a place unchangeable
Swept off feet in a gush of air
Can it weather storms flushed with dare
No comments:
Post a Comment