Saturday, May 24, 2025

My Wish

My wish
Rajiv Ranjan

Death awaits us all
Let it come when it comes
That's not in my hands
Yet when it comes, 
I want to go with a smile 
Bidding farewell to life 
Leaving behind
My honours and possessions 
Without attachment or regret
For they matter nothing
With gratitude to 
My family and friends
Who stood by me 
In times, good and rough
As I lie there surrounded 
By my loved ones 
What I desire,
When my soul
Hangs in there 
One last time 
To bid adieu
Before that final departure 
Let my good not 
Be cremated with me
But things that you did not like
Forgive me for my sins
Forget the hurt that I caused
Let by gones be by gones
Give me a place in your heart
And cherish the memories
However fleeting they may be 
As I leave, I leave 
A few lessons that I learnt
Be kind and compassionate 
To each other my dear people
There is so much suffering
Lend your ears 
To a sad person
For there is a story there
Silently crying to be heard
Not to be judged
Empathetically listen 
To a bleeding heart
Give emotional air to breath
Poor and helpless suffer the system
Extend a helping hand 
Oft women suffer indignities 
Discrimination is rampant
Unfurl her dreams in everyway
In taking care of others
She forgot to care for herself
Take care of her
There resides a child
In all of us 
Burried under social obligations
Let out that child
And let it enjoy life unfettered
For all has to an end some day 
With age silence grows on us
All are getting silent
All move away
Yet the longings remain
Learn to leave things 
As you go along 
Can't change anything
But ourselves
Accept what can't be changed
Or Remove it, if you can
If nothing works just rise up
And all shall appear so small
That's how I wish to say
Sayonara to life when time comes
And say, 'life you were kind and good' 

सही राह

सही राह 

भारतवर्ष का संविधान ही मिटा सकता है सारे व्यवधान

सदियों बंटे रहे, विदेशियों ने पहनाया परतंत्रता का परिधान

धीरे-धीरे व्यवस्थाएं और समाज बदले, निकल रहा समाधान

सदियों की समस्याएं सुलझती नहीं, कर महज व्याख्यान


हर कोई संविधान छोड़ बना रहा न जाने कौन सा हिंदुस्तान 

लक्ष्य पर निगाह कदम धीरे-धीरे लिए मंजिल का अरमान


समस्याओं को नियम कानून से सुलझाए हमारा संविधान 

जहर भर गया जब सांसों में, कहां फिर एकता का अनुष्ठान


पृथक-पृथक आवाजों ने हिंसा का लिया सहारा देश लहुलुहान 

दुश्मन खड़ा सीमा पर करता आतंकी हमलों का इमकान


युद्ध भेरियां बज चुकीं आतंकियों को पहुंचाना होगा श्मशान 

भारत के लाल उठो, रण की अब तैयारी में दो अपना योगदान

Thursday, May 22, 2025

Utopia

Utopia

Rajiv Ranjan 

Utopia exists, but in our minds

We imagine heaven and hell 

Escape our present existence 

And in the imaginary world dwell


Competition is integral to survival

What comes must go Someday

Survival of the fittest is the law 

That is the way nature eases away


We inhabit an impermanent universe

And nature looks flawed to us all

Its logic we can't still fathom

There is surely a divinity in every fall 


The Truth we all try to eternally unravel 

Science adopts reason and logic

Religion takes a path more complex

Stories, symbols, rituals and even magic

Saturday, May 17, 2025

हनुमान अर्जुन संवाद


हनुमान अर्जुन संवाद

राजीव 'रंजन' 


लेने पूजा के फूल अर्जुन पंहुचने सुंदर उपवन में

रंग-बिरंगे  पुष्पों  को  देख, सोचा  अपने  मन  में

अपने ईश के शीश चढ़ाऊंगा मैं स्नेह भरे हृदय से

हो भाव विभोर लगे वो तोड़ने फूलों को अभय से


कड़कती आवाज आई तब किसी की कहीं पीछे से

मुड़कर देखा बैठा था इक बूढ़ा बंदर आंखें मीचे से

मूर्ख बिना आज्ञा तोड़ता है फूल बता तू किस प्रयोजन

अपने ईश की पूजा हेतु तोड़ रहा हूं ये फूल हे सज्जन


अहा!! अपने चोर देव को चोरी के ही तो फूल चढ़ाएगा

धर्म और अधर्म की परिभाषा कहां मूर्ख तू समझ पाएगा

भड़क उठी क्रोधाघ्नि अर्जुन की बोले व्यंग वो कातर

जाकर पूछो अपने पूज्य से बंदरों से बनवाया पुल क्योंकर


होता कौशल उनके धनुष में जो क्षण में पुल बन जाता

नाहक बेचारे बंदरों को इस कठिन कार्य में न जुतवाता

है इतना कौशल तेरे में तो चल बना एक पुल और दिखला

छोड़ सेना को, देखूं मेरा ही भार वहन कर सकता है क्या


हां मैं बना दूंगा और न बना, तो यहीं जलूंगा चिता पर

क्षत्रिय का यह वचन अटल है बोला अर्जुन गरज‌ कर‌

वाणों की अद्भुत वर्षा की, लगा पुल‌ अपना स्वरुप धरने

देखते देखते आंखों के समक्ष एक बड़ा पुल लगा पसरने 


हनुमान मुस्कुराए, हो खड़े लगे फैलाने बदन गगन में

अर्जुन घबराए, और किया याद प्रभु को हो मगन वे

हनुमान के पग धरते ही पुल गया चरमरा कर टूट

अर्जुन हतप्रध ताक रहे थे जैसे भाग्य गया हो रुठ


क्षत्रिय वचन रखने को पार्थ हो गए मरने को तैयार

हनुमान ने समझाया अमूल्य जीवन यूं गंवाना है बेकार

पर कुंती पुत्र कुल की मर्यादा पर वचन से रहे अटल

हनुमान ने प्रभु से समाधान का किया आग्रह उसी पल


ब्राह्मण भेष में आए कृष्ण और पूछा समस्या क्या है

बातें सुनकर बोले, क्या‌ किसी और ने यह सब देखा है

नहीं देव! हम दोनों के सिवाय नहीं था यहां कोई भी

फिर प्रमाणित कैसे करोगे जग को ऐसा कुछ हुआ भी


पुनः बनाओ पुल दूजा, मैं भी देखूं क्या है यह संभव

अर्जुन लगे बनाने पुल को झोंक अपना सारा‌ विभव

हनुमान ‌ने पुन: पैर धरा जो, डिगा न पुल तनिक भर 

देखा,अदृश्य प्रभु ने, कुर्म रुप में, थाम रखा था झुक कर


अर्जुन ने समझ लिया आज फिर प्रभु ने लाज बचा ली 

हाथ जोड़ कर हनुमान खड़े थे, बोले, मांगो वर अभी ही

आज नहीं समय आने पर अपना समुचित वर मांगूंगा

महाभारत युद्ध में देंगे जो हमारा साथ तब ही जानूंगा


कर प्रणाम प्रभु को, हनुमान ने अर्जुन को दिया वचन

पर शस्त्र नहीं थामूंगा युद्ध में रहूंगा साथ हो पूर्ण मगन

युद्ध में निरंतर ही रहे हनुमान रथ के मस्तक पर सवार

युद्ध घोष से गिराते कौरवों का मनोबल मचा हाहाकार


अस्त्रों के प्रहार से तनिक भी न डिगता था रथ नंदी घोष

विपक्षियों के रथों पर अर्जुन के बाणों का पूरा गिरा रोष

ध्वस्त हुए कई, कई दूर जा गिरे अस्त व्यस्त छटक कर

अर्जुन का रथ न डिगा तनिक भी शत्रु रहे सर पटक कर


महायुद्ध हुआ समाप्त सेनाएं थीं बिखरी सर्वत्र अस्त व्यस्त

कृष्ण ने अर्जुन से रथ से उतरने को कहा हो पूर्ण आस्वस्त

अर्जुन ने हाथ जोड़ प्रभु से पहले उतरने का किया आग्रह

सारथी ने सर्व प्रथम अर्जुन को उतारा कर समुचित दुराग्रह


उतरे जब कृष्ण नंदी धोष से, रथ लगा जलने धू धू कर

किंकर्तव्यविमूढ़ अर्जुन लगे रथ को तकने आश्चर्य कर

प्रभु ने तब समझाया हनुमान के प्रताप की ही थी महिमा

अर्जुन का सर झुका चरण में गाते उनकी मन में गरिमा